ASANSOL

Cyber Fraud Money Recovered : ADPC साइबर सेल ने 17 लाख रुपये वापस दिलाए

बंगाल मिरर, एस सिंह, आससनसोल : आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर सेल ने आसनसोल के कंचन राय से ठगे गए 17 लाख रुपये वापस दिलाए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आसनसोल गांव के नामोपाड़ा निवासी कंचन राय से 17 लाख 21 हजार 398 रुपये साइबर अपराधियों ने ठग लिए थे। इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकंठम के निर्देश पर साइबर सेल ने छानबीन शुरू की। साइबर सेल ने कंचन राय को अपराधियों द्वारा ठगे गए 17 लाख 21 हजार 398 रुपये वापस दिलाए। रुपये वापस मिलने पर कंचन राय ने पुलिस के प्रति आभार जताया।

source ADPC

Leave a Reply