ASANSOL-BURNPUR

Burnpur गुरुद्वारा का विवादों के बीच चुनाव, अध्यक्ष के लिए त्रिकोणीय मुकाबला

बंगाल मिरर, एस सिहं, बर्नपुर : विवादों के बीच बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के चुनाव में मंगलवार को नामांकन का आज आखिरी तारीख थी अध्यक्ष पद के लिए तीन लोगों ने पीठासीन अधिकारी मलकीत सिंह के पास देर शाम अपना नामांकन पत्र दाखिल किया जिसमें देबेंद्र मल्होत्रा, सेवा सिंह जोहल एवं जसवंत सिंह शामिल है। पीठासीन अधिकारी मलकीत  सिंह ने बताया कि इन 3 लोगों के नामकरण सही पाए एवं  26 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बर्नपुर गुरुद्वारा में चुनाव होगा।

अध्यक्ष पद के चुनाव प में 3 लोगों के बीच  मुकाबला है। जहां उनके भाग्य के फैसला 1500 मतदता करेंगे चुनाव समिति में 5 लोग द बलवंत सिंह, सुखदेब सिंह, सुरेंद्र सिंह डिंपल, रंजीत सिंह घई, हरजीत सिंह है। आज पूरा गुरुद्वारा परिसर को पुलिस छावनी में सुबह से तब्दील हो गया था था हीरापुर पुलिस पुरी तरह से मुस्तैद थी।  वहां किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो। गौरतलब है कि गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव सुरेन्द्र सिंह अत्तू ने चुनाव को लेकर आपत्ति जताई थी। उल्लेखनीय है कि करीब एक दशक के बाद गुरुद्वारा का चुनाव होने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *