West Bengal

Coal Smuggling Case : ED का कानून मंत्री को नोटिस !

बंगाल मिरर, कोलकाता: कोयला तस्करी (Coal Smuggling Case) मामले में प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने एक बार फिर राज्य के कानून मंत्री मलय घटक को पूछताछ के लिए बुलाया है। ऐसा ही दावा राज्य के मीडिया द्वारा किया जा रहा है मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार राज्य के  कानून मंत्री मलय घटक ( Moloy Ghatak) के साथ ही उनके निजी सहायक को भी 23 मार्च को बुलाया गया है। प्रवर्तन निदेशालय सूत्रों का कहना है कि उनको 29 को बुलाया गया है। हालांकि कानून मंत्री ने कहा, उन्हें इस संबंध में अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है. दूसरी ओर, ईडी ने दावा किया कि नोटिस मंत्री के ईमेल पर भेजा गया । वहीं दावा किया जा रहा है कि आसनसोल नगरनिगम के कई पार्षद भी ईडी के रडार पर है। वहीं मंत्री के निजी सहायक शंकर चक्रवर्ती की पत्नी पार्षद दीपा चक्रवर्ती का कहना है कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है, वह बीमार हैं। वहीं मंत्री के करीबियों द्वारा इस तरह के नोटिस मिलने से इंकार किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी को दो दिन पहले ही आसनसोल की पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया। भाजपा कार्यकर्ता इसे राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं। अब इसके ठीक बाद ईडी ने मंत्री मलय घटक को तलब कर लिया है। मलय और जितेन्द्र दोनों ही आसनसोल के हैं। दोनों के बीच के क्या रिश्ता है यह जगजाहिर है। अब आगे क्या कार्रवाई होती है, इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई है।गौरतलब है कि ईडी और सीबीआई दोनों कोयला भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रहे हैं। इस मामले में टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी को भी ईडी ने कई बार तलब किया था। राज्य के कई आईपीएस अधिकारियों से भी पूछताछ सीबीआई और ईडी कर चुकी है। वहीं इसी मामले में गुरुपद माजी ईडी द्वारा गिरफ्तार किया गयाहै, जो फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है।


Leave a Reply