Burnpur : Ramnavami शोभायात्रा ड्रोन से होगी निगरानी, अस्त्र-शस्त्र पर रोक
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: ( Asansol News In Hindi ) बर्नपुर के शिवस्थान मंदिर परिसर में 31 मार्च को रामनवमी के लिए होने वाले भव्य शोभायात्रा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इसमें शोभायात्रा को लेकर रणनीति बनाई गई। अध्यक्षता बालेश्वर यादव कर रहे थे। इस दौरान मौजूद शिवस्थान मंदिर समिति तथा रामनवमी कमेटी के सचिव ओम प्रकाश सिंह, महावीर अखाड़ा कमेटी के महासचिव गौरी शंकर सिंह, संरक्षक राजेश सिंह, दामोदर सिंह, शांतिनगर हरिजन मंदिर महावीर अखाड़ा की सचिव सुनीता देवी और वोलेंट्री ब्लड डोनर्स के संस्थापक प्रवीर धर सहित विभिन्न मंदिर और महावीर अखाड़ा कमेटी के प्रतिनिधि मौजूद थे।














इस दौरान बैठक में रणनीति बनाया गया कि आने वाले 30 मार्च को नवमी की पूजा होगी। 31 मार्च को पगड़ी वितरण तथा शाम में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए विभिन्न अखाड़ा और मंदिर कमेटी शिवस्थान मंदिर में अपनी शोभायात्रा लेकर पहुचेंगे। इस दौरान प्रशासन के निर्देशों का पूरा पालन किया जाएगा। शोभायात्रा शिवस्थान मंदिर के नेतृत्व में निकलेगा, क्योंकि लाइसेंस मंदिर के नाम से है। वहीं जो कमेटी शोभायात्रा में शामिल होगी, उन्हें प्रशासन की ओर से दिया गया फार्म को पहले भरकर जमा करना होगा। इसमें शोभायात्रा निकालने के लिए किस रुट, समय, कितने लोग उपस्थित रहेंगे, कमेटी के पदाधिकारियों का विस्तार रहेगा।
- আসানসোলে অভিনব গিনি হাউসে লাকি ড্র প্রতিযোগিতার বিজয়ীদের পুরষ্কার
- SAIL ISP में सक्रिय हुआ एक और यूनियन, अन्य में तोड़-जोड़
- বার্নপুরে আইএসপি পার্মানেন্ট ওয়ার্কার্স ইউনিয়নের সভায় মন্ত্রী মলয় ঘটক
- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम Pharma Vision के तहत रक्तदान शिविर
- अभिनव गिन्नी हाउस में लकी लक्ष्मी लकी ड्रॉ के विजेताओं को उपहार दिए गए


