DURGAPUR

पति के अत्याचार से तंग आकर पत्नी ने दो बच्चों समेत दी जान

बंगाल मिरर, पानागढ़: (Asansol Durgapur news today) पति दशरथ पंडित के अत्याचार से आजिज आकर उसकी पत्नी ने अपना दो बच्चों को लेकर रेल लाइन में कट कर दे दी जान स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह इस घटना हुई पनागर रेल स्टेशन के पास।। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है

स्वतंत्रता दिवस की सुबह रेलवे लाइन पर मां ने अपने दो बेटों के साथ आत्महत्या कर ली। मृत मां का नाम सीमा पंडित (27) है, दो मृत पुत्रों के नाम प्रेम पंडित (8), प्रणीत पंडित (6) हैं। कथित तौर पर मां सीमा ने पति की प्रताड़ना के चलते यह घटना की है।
पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ के अनुरागपुर ने इस खबर के सामने आते ही काफी हलचल मचा दी.

स्थानीय लोगों की शिकायत है कि स्वामी दशरथ पंडित को लंबे समय तक प्रताड़ित किया गया। वह अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ मारपीट करता था। रविवार को भी अत्याचार अपने चरम पर पहुंच गया। उस प्रताड़ना के चलते मां और दो बेटों ने सोमवार की सुबह सात बजे पनगर रेल लाइन पर कूदकर आत्महत्या कर ली. फरार आरोपी स्वामी दशरथ पंडित। घटना की सूचना मिलते ही कांकसा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।

Leave a Reply