Puri- Patna Special Train का 29 जून तक विस्तार
बंगाल मिरर, आसनसोल : Puri- Patna Special Train का 29 जून तक विस्तार छुट्टियों में पुरी घूमने जाने वालों और जगन्नाथधाम की यात्रा पर जानेवालों को टिकट मिलने में परेशानी नहीं होगी। रेलवे ने आसनसोल होकर पुरी तक जानेवाली स्पेशल ट्रेन का विस्तार कर दिया है।रेलवे की ओर से बताया गया कि यात्रियों की सुविधा के लिए, पुरी और पटना के बीच विशेष ट्रेनें मौजूदा रूट, ठहराव (स्टॉपेज), संयोजन और समय के साथ चलती रहेंगी।
ट्रेन सं. 03230 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 06.04.2023 से 29.06.2023 (13 ट्रिप) के बीच चलेगी और ट्रेन सं. 03229 पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को 07.04.2023 से 30.06.2023 (13 ट्रिप) के बीच मौजूदा स्टॉपेज, रूट, समय और संयोजन के साथ चलेगी । गौरतलब है कि इस ट्रेन का परिचालन रेलवे द्वारा मौजूदा ट्रेनों के अतिरिक्त किया गया है। हालांकि इस ट्रेन का किराया सामान्य ट्रेनों की तुलना में अधिक है।
- Asansol : गुलाम सरवर को श्रद्धांजलि, शोक स्वरूप छुट्टी
- Andal – Sainthia New Train जल्द
- Asansol : 45 करोड़ से लॉबी, रेलवे क्वार्टर पर खर्च 28 करोड़
- पश्चिम बंगाल को रेलवे के लिए 13955 करोड़
- Madan Mitra का विस्फोटक बयान, आईपैक की वसूली से बदनामी, ममता बनर्जी बेदाग