ASANSOL

समाजसेवा के लिए कृष्णा प्रसाद को मुंबई में मिला सम्मान

बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल के आसनसोल निवासी विशिष्ट समाजसेवी सह व्यवसायी कृष्णा प्रसाद की समाज सेवा की ख्याति बंगाल के बाद मुंबई में फैल गई। यह शिल्पांचल के लिए बहुत गर्व का क्षण है, क्योंकि हमारे अपने कृष्ण प्रसाद को मुंबई में आरके पुरस्कारों द्वारा मानवता के प्रति उनके योगदान और लोगों को बेहतर आजीविका प्रदान करने के लिए यह पुरस्कार मिला है। मौके पर कई मंत्री और विधायक भी उन्हें बधाई देने और गर्व के इस क्षण को एक साथ मनाने के लिए वहां मौजूद थे।

मौके पर कृष्णा प्रसाद ने कहा कि बॉलीबुड इंडस्ट्रीज का जितना भी तारीफ किया जाए कम होगा। जब एक फिल्म बनता है तो हमलोग 50, 60 और 70 लोगों को देखते हैं मगर उसके पीछे भी हजारों लोगों का स्पोर्ट रहता है।उन्होंने कहा कि आगामी 14 जनवरी को होने वाले मेडिकल कैम्प में बॉलीवुड के एक हस्ती ने 4 करोड़ रुपया का दावा दान स्वरूप देंगे। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि वह भी बीते 27 सालों से समाजसेवा करते आ रहे है। भगवान की इच्छा रही तो आगे भी करते रहेंगे। उन्हें मुंबई के एक सम्मान समारोह में आरके पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उसके लिए वह सभी को धन्यवाद दिया। मौके पर उन्होंने घोषणा किया कि मुंबई में आगामी वर्ष 2024 के 14 जनवरी को होने वाले मेडिकल कैम्प में वह 25 लाख रुपया और 1100 ट्राई साइकिल और 1100 बैशाखी जरूरतमंदों के लिए दान देंगे। उन्हें सम्मान मिलने पर बिजय प्रकाश, प्रदीप कुशवाहा, सन्नी कुशवाहा आदि ने खुशी जताई।

Leave a Reply