CEAT के 517 फर्जी ट्यूब जब्त, EB का छापा, दुकानदार गिरफ्तार
बंगाल मिरर, एस सिंह, बराकर : ( Duplicate CEAT tube Seized ) बाजार में कब क्या नकली मिल जाये कुछ पता नहीं , अब बराकर में नकली ट्यूब बेचने के आरोप में प्रवर्तन शाखा ( ईबी ) ने सोमवार को पश्चिम बर्दवान जिले के कुल्टी पुलिस थाना क्षेत्र में बराकर बस स्टैंड के सामने एक टायर और ट्यूब की दुकान पर छापा मारा।



आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय की प्रवर्तन शाखा के अधिकारियों ने इस छापे में एक प्रतिष्ठित कंपनी के लेबल वाले 517 ट्यूब और कई टायर जब्त किए।मालूम हो कि दिल्ली की उस नामी कंपनी के मालिक की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई। प्रतिष्ठित कंपनियों के नकली पैकेट बनाकर नकली टायर और ट्यूब बेचने के आरोप में दुकान मालिक को पहले पूछताछ किया गया बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के एसीपी (ईबी) संदीप चौधरी ने कहा कि दुकानदार को गिरफ्तार किया गया।
- Facebook पर आपत्तिजनक पोस्ट का आरोप 4 महीने बाद रानीगंज से भाजयुमो नेता गिरफ्तार
- আসানসোলে ৪৫০ কোটি টাকা আর্থিক প্রতারণার অভিযোগ, বিনিয়োগকারীদের বিক্ষোভ
- Asansol : Railpar में 450 करोड़ के फर्जीवाड़ा का दावा ? TMC नेता का क्या कनेक्शन ?
- Durgapur Rape Case : सनसनीखेज मोड़, दो आरोपियों का मजिस्ट्रेट के सामने गोपनीय बयान दर्ज
- Asansol : अराजक तत्वों ने दुकान में लगाई आग