KULTI-BARAKAR

CEAT के 517 फर्जी ट्यूब जब्त, EB का छापा, दुकानदार गिरफ्तार

बंगाल मिरर, एस सिंह,  बराकर : ( Duplicate CEAT tube Seized )  बाजार में कब क्या नकली मिल जाये कुछ पता नहीं , अब बराकर में नकली ट्यूब बेचने के आरोप में  प्रवर्तन शाखा ( ईबी ) ने सोमवार को पश्चिम बर्दवान जिले के कुल्टी पुलिस थाना क्षेत्र में बराकर बस स्टैंड के सामने एक टायर और ट्यूब की दुकान पर छापा मारा।

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय की प्रवर्तन शाखा के अधिकारियों ने इस छापे में एक प्रतिष्ठित कंपनी के लेबल वाले 517 ट्यूब और कई टायर जब्त किए।मालूम हो कि दिल्ली की उस नामी कंपनी के मालिक की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई। प्रतिष्ठित कंपनियों के नकली पैकेट बनाकर नकली टायर और ट्यूब बेचने के आरोप में दुकान मालिक को पहले  पूछताछ किया गया बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के एसीपी (ईबी) संदीप चौधरी ने कहा कि दुकानदार को  गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *