KULTI-BARAKAR

Lachhipur Redlight में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

बंगाल मिरर, एस सिंह, कुल्टी : आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र की नियामतपुर फांड़ी अंतर्गत लच्छीपुर रेडलाइट एरिया में ग्राहक को पीटकर रुपये छीनने का आरोप लगा है। कहा जा रहा है कि बार-बार घटना सामने आ रही है, लेकिन को शिकायत न होने के कारण कार्रवाई नहीं हो रही है। दलाल नगद न रहने पर आनलाइन रुपये ट्रांसफर करवाते हैं। यह पैसा खाकी से लेकर खादी तक  बांटा जाता है। 

ताजा मामला खबरों के मुताबिक, झारखंड के पाकुड़ से दो युवक दिशा जनकल्याण केंद्र आए थे, वहां दिशा जनकल्याण केंद्र के कुछ दलाल लेकर आए थे।  आरोप है कि दलालों ने उनसे मारपीट कर जबरदस्ती रुपये मांगे। नगद न रहने पर  उनके खाते में 45 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराये। दोनों युवकों ने बताया कि वे डांस देखने आए थे और उनसे अतिरिक्त बिल की मांग की और फिर उन्हें पीटा और अंत में दलालों ने मोबाइल फोन छीन लिया और मोबाइल फोन से पैसे उनके खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए.

लछीपुर दिशा जनकल्याण केंद्र यौनकर्मियों ने घटना को रोकने का अनुरोध किया। यौनकर्मियों ने कहा कि अगर इस तरह की घटना होती है तो ग्राहकों की उम्मीद धीरे-धीरे कम हो जाएगी, जिसके परिणामस्वरूप यौनकर्मियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. घटना की सूचना पाकुड़ से आकर दलालों का शिकार हुए युवकों ने नियामतपुर फांड़ी को दी, अब देखना है कि पुलिस क्या कार्रवाई करती है। आरोप है कि इस तरह की घटनायें यहां नियमित रुप से होती है।


Leave a Reply