ASANSOL

Asansol : टैक्स में छूट, ट्रेड लाइसेंस कैंप की मांग

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल चैंबर आफ कामर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने मेयर तथा निगम आयुक्त को निगम मुख्यालय में बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर पत्र दिया। चैंबर सचिव शंभूनाथ झा ने कहा कि नगरनिगम द्वारा व्यवसायियों की सुविधा के लिए जल्द से जल्द आसनसोल, रानीगंज, जामुड़िया, नियामतपुर और बराकर में ट्रेड लाइसेंस कैंप लगाया जाए। होल्डिंग टैक्स में कम से कम 25 प्रतिशत की छूट देने की जल्द घोषणा की जाए। इससे निगम के राजस्व में भी वृद्धि होगी।

उन्होंने कहा कि शहर में फुटपाथ को व्यवस्थित करने की पहल हमने सबसे पहले की थी, इसलिए हमें भी इस मामले में साथ रखना चाहि। बाजार को व्यवस्थित करने के लिए निगम की टीम में चैंबर आफ कामर्स के प्रतिनिधि को शामिल किया जाये। ताकि जो निर्णय निगम प्रशासन ले, उससे व्यापारियों को सुविधा हो।

Leave a Reply