KULTI-BARAKAR

Kulti : जोरदार विस्फोट से उड़ी घर की छत, युवक हिरासत में

बंगाल मिरर, कुल्टी : आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के साक्तोरिया फांड़ी के अंतर्गत वार्ड नंबर 104 के मायलागड़ा इलाके निवासी सुभाष घासी के घर में कल रात करीब 2 बजे जोरदार विस्फोट हुआ और रसोई घर के एस्बेस्टस की छत उड़ गई जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। धमाके की आवाज सुनकर परिजन बाहर निकल आये. और देखा कि उनके घर की छत उड़ गई!घटना की सूचना पुलिस को दी गई।जांच शुरू हो गई है। पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

घर में रहने वाले महिलाओं का कहना है कि कल देर रात करीब 2:00 बजे जोरदार धमाके आवाज सुनाई दी जिससे उनकी नींद खुल गई वह लोग उठे तो देख रहे हैं कि रसोई घर की छत उड़ गई है। धमाका क्यों और कैसे हुआ इसकी जानकारी उन लोगों के नहीं है क्योंकि रसोई घर में गैस भी नहीं थी क्या वहां बम रखा हुआ था या किसी और चीज से धमाका हुआ पुलिस इसकी छानबीन कर रही है पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply