BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

Breaking : सड़क हादसे में दो भाजपा नेताओं की मौत, जांच की मांग

बंगाल मिरर, आसनसोल: आज दिनांक 09/04/23 बाराबनी थाना अंतर्गत अमडीहा पेट्रोल पंप, इटापारा जीपी के पास रात लगभग 9 बजे आसनसोल – जुबली रोड से गौरांडी रोड (NH-2 शाखा) पर एक तेज रफ्तार मोटर बाइक आ रही थी जो आसनसोल से गौरांडी की ओर से आ रही एक डंपर से टकरा गई, जिससे बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद डंपर फरार हो गया। सूचना मिलने पर बाराबनी थाने की पुलिस ने मौके से दो लोगों को आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जिनमें से एक को मृत घोषित कर दिया गया और दूसरे को गंभीर हालत में आसनसोल एचएलजी में भर्ती कराया गया. जहां बाद में उसके भी मौत हो गई।

बताया गया कि मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति दसक्यारी सिन्हपाड़ा, पानुरिया ग्राम पंचायत के रहने वाले हैं, मृत व्यक्ति का नाम बबलू सिंह (38) तथा एक महेंद्र सिंह (37) है. दोनों पेशे से ठेकेदार थे। ये दोनों राजनीतिक रूप से भाजपा से जुड़े हुए थे। घटना की खबर पाकर अस्पताल में भाजपा नेता पहुंचे उन लोगों ने हादसे की जांच की मांग की है। घटना को लेकर उन लोगों ने संदेह जताया।

Leave a Reply