ASANSOL

SAIL ISP में माफिया गतिविधियों की जांच की मांग AIMIM ने

बंगाल मिरर, , बर्नपुर : SAIL ISP में माफिया गतिविधियों की जांच की मांग की AIMIM ने। सेल चेयरपर्सन सोमा मंडल इन दिनों आईएसपी, डीएसपी और एएसपी के दौरे पर आई हुई है। वह इसी महीने सेवानिवृत होनेवाली है। आईएसपी और डीएसपी में वह विभिन्न यूनियन नेताओं से भी मिली। उनके दौरे के दौरान AIMIM जिलाध्यक्ष दानिश अजीज ने गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।

दानिश अजीज ने सेल चेयरमैन को ट्वीट किया है कि क्या आप जानती हैं कि आपके कर्मियों की मिलीभगत से सेल आईएसपी में माफिया गतिविधियां संचालित हो रही हैं। जो असंवैधानिक है। इस मामले की जांच कर कार्रवाई जो समाज के लिए अच्छा हो। गौरतलब है कि अभी राजू झा हत्याकांड को लेकर अवैध कोयला कारोबार और माफियाओं को लेकर सवाल उठ रहा था। अब  AIMIM ने सेल आईएसपी में माफिया गतिविधियों का आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि2014 में केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने के बाद जोर-शोर से सेल आईएसपी की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीसीटीवी लगाये गये थे। सूत्रों का कहना है कि लेकिन धीरे-धीरे अधिकांश कैमरे खराब हो गये। वहीं लोहा चोरों ने भी चोरी का तरीका बदल लिया।

Leave a Reply