ASANSOL

IMA का 83 वां स्थापना दिवस और विश्व स्वास्थ्य दिवस पर साइंटफिक सेमिनार आयोजित

बंगाल मिरर, सौरदीप्त सेनगुप्ता, आसनसोल : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का 83 वां स्थापना दिवस और विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित दो दिवसीय वैज्ञानिक शिविर आईएमए के सभागार में रविवार को संपन्न हुआ। सेमिनार के अंतिम दिन डा. सत्रजीत राय, डा. निर्झर माजी ने विशेष मुद्दों पर वक्तव्य दिया। इस अवसर पर क्रिटिकल केयर पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। इसके अलावा, डायबिटीज की जटिलताओं पर भी चर्चा की गई। चिकित्सा में डायबिटीज और स्त्री रोग से लेकर सीओपीडी, बीएलएस और एएलएस, स्किनलाइन पुरपुरा, यूरो-आन्कोलॉजी में रोबोटिक सर्जरी का महत्व, सीओपीडी मैनेजमेंट, न्यास, त्यावी, डायबिटिक रेटिनोपैथी, डिफनेस एंड हियरिंग एड्स पर चर्चा की गई।


इस आयोजन में आईएमए आसनसोल के मुख्य संरक्षक डा. पीसी माजी, अध्यक्ष डा. मानस बनर्जी, संगठन सचिव डा. रुहुल आमीन, कोषाध्यक्ष डा. सत्रजीत राय की सक्रिय भूमिकारही। इसमें हेल्थ वर्ल्ड हॉस्पिटल के निदेशक डा.. अरुणांशु गांगुली, डा.. ललित कपूर, डा. आरके झा, डा. अनिल कोचर, डा.. राजर्षि मुखर्जी, डा. प्रवीण यादव, डा. रत्न प्रभा माजी, डा.तरुण जिंदल, डॉ. कौस्तब बसु, डा.अर्नव दे, डा. अजय कुमार सेन, डा. सैकत बसु, डा.सौरभ चक्रवर्ती, डा.. कृष्ण कांत राय, डा. नीलांजना चटर्जी, डा. तरुण जिंदल आदि, डा.. जय शंकर साहा राज्य के विभिन्न हिस्सों के चिकित्सकों ने भाग लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *