KULTI-BARAKAR

Barakar : दशकों पुरानी परंपरा रामनवमी के दसवें दिन रावण का पुतला दहन

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर : रामनवमी के दसवें दिन कुल्टी के बिभिन अखाड़ा कमिटियों ने अपने अपने अखाड़े परिसर मव अखाड़े खिलते हुए हुए गणमान्य व्यक्तियों को पगड़ी और दुपटा देकर समानित किया सेंट्रल अखाड़ा कमिटी केंदुआ बाजार 6 नम्बर गेट , रांची ग्राम अखाड़ा कमिटी ,पत्थर खाद महाबीर अखाड़ा ,ईटा भट्ठा महाबीर अखाड़ा ,हरिजन महाबीर अखाड़ा खिलान धोड़ा ,श्री श्री महाबीर अखण्ड अखाड़ा लोकोलाइन 12 नम्बर इसके अलावे कई अन्य अखाड़ा कमिटियों ने भी लोगो को समानित किया ।राचीनग्राम अखाड़ा कमिटी के सुमित खाटू वाला तथा नंद किशोर खाटू वाला ने स्थानीय बिधायक डाक्टर अजय पोदार तथा बराकर चेम्बर अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल को पगड़ी एवं मोमेंटो देकर समानित किया ।


पार्षद ललन मेहरा ने डाक्टर पोदार पूर्व पार्षद प्रेम नाथ साव पार्षद वकील दास ,राजकुमार सिह ,रंजीत राय ,संजय साव ,नारायण यादव ,ऊक्त सभी अखाड़े वालो ने पगड़ी देकर समानित किया ।
अखाड़ा कमिटी में राजिन्दर पोदार ,अनूप सराफ ,, राजेश सिन्हा ,दशरथ यादव ,मुकेश यादवनीरज चोधरी ,रोहित चोधरी ,रितिक ,अमित रघुबर चोधरी शहीत अन्य लोग सक्रिय थे, ,अखाड़े में शाती बनाए रखने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात की गई थी ।


स्थानीय बिधायक डाक्टर अजय पोदार ने भी अखाड़े में प्रदर्शन किया।उतर कोइरी पाड़ा महाबीर अखाड़ा द्वरा भी अखाड़ा धूम धाम से निकाला गया एवं कुल्टी इसको के गांधी मैदान में रावण का पुतला दहन एवं आतिस बाजी की गई जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में महिलाए बचे बूढे जवान पहुचे थे इस मौके पर कुल्टी बिधायक डाक्टर अजय पोदार ने रावण का पुतला दहन किया इन मोके पर अखाड़े में आये अतिथियों को बेच पगड़ी पहना कर स्वागत किया
अध्यक्ष परमेश्वर प्रसाद महतो सचिव प्रेम नाथ पाण्डे शहीत अखाड़े कमिटी के सभी लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply