ASANSOL

Asansol South PP प्रभारी का तबादला

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल :Asansol South PP प्रभारी पर गिरी गाज । आसनसोल साउथ पीपी प्रभारी अनंत कुमार राय को हटा दिया गया है। उनकी जगह डीडी से संजीव दे को पीपी का प्रभारी नियुक्त किया गया है वहीं अनंत कुमार राय को आसनसोल दक्षिण थाने में भेजा गया है।

वह बीरभूम के विवादित सिउड़ी थाना प्रभारी मोहम्मद अली का भी तबादला कर दिया गया है उन्हें बीरभूम के डीईबी में भेजा गया है हावड़ा के हिंसा प्रभावित शिवपुर थाने के इंस्पेक्टर प्रभारी अभिजीत चटर्जी को बनाया गया।

Leave a Reply