Asansol : बांग्ला नववर्ष पर पहली बार भव्य आयोजन, मंदिरों में उमड़ी भीड़
बंगाल मिरर, आसनसोल : बांग्ला नव वर्ष के उपलक्ष पर आज आसनसोल उत्सव कमेटी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह पहली बार है जब आसनसोल में बांग्ला नव वर्ष के उपलक्ष पर इस तरह का कोई कार्यक्रम आयोजित किया गया इसकी शुरुआत आसनसोल गिरजा मोड़ इलाके से प्रभात फेरी के साथ हुई यहां राज्य के मंत्री मलय घटक पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी डिप्टी मेयर अभिजीत घटक एमएमआईसी सुब्रतो अधिकारी इंद्राणी मिश्रा पार्षद तपन बनर्जी अभिनव मुखर्जी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।














इस दौरान महिलाओं ने बंगाल की पारंपरिक लाल पाड़ साड़ी पहन रखी थी और पुरुषों ने पारंपरिक धोती कुर्ता पहना हुआ था शंख ध्वनि के साथ प्रभात फेरी की शुरुआत हुई जीटी रोड के रास्ते यह प्रभात फेरी राहा लेन स्थित म्युनिसिपल पार्क तक आई । यहां एक भव्य मंच बनाया गया था जिसपर सभीको बांंगला नववर्ष का बधाई संदेश लिखा हुआ था। यहां बंगाल की परंपरा को दर्शाते कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। यहां भी मंत्री मलय घटक सहित तमाम गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे। इस मौके पर सही विशिष्ट हस्तियों ने आसनसोल वासीयों को बांग्ला नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि उपरवाले से उनकी प्रार्थना है कि नया साल सभीके जीवन में खुशियां लेकर आए और सबके सारे सपने पूरे हों।

बांग्ला नववर्ष के दिन आज आसनसोल के काली पहाड़ी इलाके में स्थित मां घागर बुरी मंदिर में भक्तों का हुजूम उमड़ा सुबह 3:00 बजे से ही यहां पर पूजा-अर्चना शुरू हो गई थी और तभी से भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था आसनसोल ही नहीं आसनसोल के आसपास के इलाकों से भी भक्तगण यहां पर आए थे और नए साल के पहले दिन मां से अपने परिवार की मंगल कामना के लिए प्रार्थना कर रहे थे लंबी-लंबी लाइनों में लगकर भक्त पूजा के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे ।
इस बारे में जानकारी देते हुए मंदिर के सेवाईत अर्घ्य चक्रवर्ती ने कहा कि आज सुबह से ही यहां पर पूजा अर्चना की जा रही है सुबह 3:00 बजे से पूजा-अर्चना शुरू हुई है इसके बाद लोगों को शांति जल दिया गया सुबह से ही भक्तों का हुजूम मंदिर में उमड़ रहा है तकरीबन 60000 श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए आए हैं इस दौरान काली पहाड़ी धर्म चक्र सेवा समिति की तरफ से आने वाले भक्तों के लिए शरबत चाय का प्रबंध किया गया था।
- युवा व्यवसायी व समाजसेवी आशीष पटेल ने विभिन्न स्थानों पर फहराया गया तिरंगा
- बंगाल एनर्जी लिमिटेड में ‘BEL कप 25-26’ का भव्य समापन, 3000 कर्मचारियों और उनके परिवारों संग मना उत्सव
- Asansol North Point School में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
- बंगाल एनर्जी लिमिटेड खड़गपुर प्लांट में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
- रानीगंज रोटरी क्लब ने समाज के कई पेशेवर व्यवसायिक लोगों को उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया







