ASANSOLWest Bengal

West Bengal Summer Vacation : सभी शिक्षण संस्थानों में 17 से छुट्टी

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल:v West Bengal Summer Vacation : सभी शिक्षण संस्थानों में 17 से छुट्टी। राज्य के संबंध शिक्षण संस्थानों में 17 अप्रैल से छुट्टी का निर्देश दिया गया है । सभी सरकारी, केंद्रीय, निजी और स्वायत्त शिक्षण संस्थाओं में 17 से छुट्टी का निर्देश दिया गया था। गौरतलब है कि राज्य के विभिन्न जिलों में भयानक गर्मी पड़ रही है आसमान आग उगल रहा है । तापमान 42- 44 डिग्री के आसपास है। गर्मी से सभी का हाल बेहाल है इस स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने छुट्टी को और 15 दिन पहले देने का निर्देश जारी कर दिया है।

गौरतलब है कि इसके पहले 2 मई से छुट्टी का ऐलान किया गया था लेकिन अचानक भीषण गर्मी के कारण इस फैसले में बदलाव किया गया है अब छुट्टी 17 अप्रैल से लागू करने का निर्देश दिया गया है। शिक्षा विभाग के विशेष सचिव द्वारा जारी किए गए निर्दश में स्पष्ट कहा गया है कि सभी स्कूल कॉलेज व निजी सरकारी एवं ऑटोनॉमस जो भी है सभी 17 अप्रैल से बंद रहेंगे। यह आदेश फिलहाल 1 सप्ताह या अगले आदेश तक लागू रहेगा ‌‌

Leave a Reply