गोविंद नगर गुरुद्वारा में गुरु अंगद साहिब जी का प्रकाश परब श्रद्धा गुरु मर्यादा के अनुसार संपन्न

बंगाल मिरर, आसनसोल : मंगलवार के दिन आसनसोल नगर निगम के 12 नंबर वार्ड स्थित गोविंद नगर गुरुद्वारा में वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया गोविंद नगर खालसा सिख संगत गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से आयोजन किया गया था , सिख धर्म के दूसरे गुरु गुरु अंगद साहिब जी के जन्म उत्सव को लेकर यह कार्यक्रम किया गया गुरुद्वारा प्रधान दलबीर सिंह उप प्रधान रघुवीर सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर पंजाब की धरती से प्रवचन देने के लिए गणमान्य पहुंचे थे जिसमें दरबार साहिब जिसे गोल्डन टेंपल के नाम से भी जाना जाता है वहां के हजूरी रागी कीर्तनी जत्था भाई जलविंदर सिंह जसवंत सिंह मनवीर सिंह मैं गुरबाणी कीर्तन के माध्यम से आई हुई संगत को गुरु जस सुनाया इतनी गर्मी जहां पंडाल के बाहर पारा 45 डिग्री था वही पंडाल के अंदर गुरबाणी कीर्तन द्वारा ठंडक का माहौल बना रहा गुरु जस गायन कर गुरु वाणी का कीर्तन किया , गया इसके बाद कथावाचक ज्ञानी सुरेंद्र सिंह जी पटियाला पंजाब से गुरबाणी की व्याख्या कर आए हुए श्रद्धालु अर्थात संगत को बताया कि किस तरह से गुरु अंगद साहिब जी ने हुकुम मानने की प्रथा को शुरू किया था और अपने गुरु की हर हुकम को मानते थे

आज हम लोगों के गुरु गुरु ग्रंथ साहिब जी हैं हम लोगों को उनकी वाणी इसके अनुसार जो वह हुक्म देते हैं हमें मानना होगा तभी हमारा कल्याण होगा हर बाधा संकट से दूर रहेंगे। गुरुद्वारा सचिव राम सिंह एवं उप सचिव सोहन सिंह ने कहा यहां पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी मेयर परिषद जमुरिया ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष सुब्रतो अधिकारी जमुरिया तृणमूल के नेता एवं पार्षद मृदुल चक्रवर्ती जी इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे एवं उन्होंने गुरु महाराज जी के माथा टेक कर आशीर्वाद लिया और कहा गोविंद नगर गुरुद्वारा एवं यहां के नगर वासियों के लिए हम लोग नगर निगम हर समय इनके साथ है जो भी जरूरत के हिसाब से काम होगा इस इलाके के उन्नयन के लिए आसनसोल नगर निगम गोविंद नगर वासियों के साथ है

riju advt

इस कार्यक्रम में जमुरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर प्रभारी मोहम्मद रियाजुद्दीन, समाजसेवी ज्ञानेंद्र दुबे भी पहुंचे आए हुए सभी अतिथि गण को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से शॉल ओढ़ कर उन्हें सम्मानित किया गया गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कैसियर हरदयाल सिंह एवं उप कैसियर हरदयाल सिंह रिंकू ने कहा की गोविंद नगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से 2 दिन पहले से ही अखंड पाठ का आयोजन किया गया था जिसकी समाप्ति आज हुई है समाप्ति के बाद पंडाल में विशाल आकार के गुरबाणी कीर्तन का कार्यक्रम हुआ 2 दिन तक यहां पर लंगर का भी आयोजन चलता रहा और मंगलवार शाम को भी यहां पर गुरबाणी कीर्तन का आयोजन किया गया यहां पर हजारों की संख्या में आए हुए श्रद्धालु संतो ने लंगर भी छका।


इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन ने क्विज कंपटीशन एवं लिखित गुरुमुखी कंपटीशन भी कराया साथ में सीखी वाली चरखी का भी आयोजन था जहां पर जीतने वाले को पहले पुरस्कार के रुप में बच्चों की साइकिल प्रदान की गई साथ में पुरस्कार एवं मेडल भी दिए गए। गोविंद नगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य हरजिंदर सिंह सतनाम सिंह गुरनाम सिंह बेअंत सिंह ने कहा सभी ने जिस तरह से इस कार्यक्रम में सहयोग किया है हम लोग उन सभी लोगों के धन्यवाद करते हैं और ऐसी तरह से मिलजुल कर हम लोग यह काम करते रहें यही वाहेगुरु जी से प्रार्थना करते हैं इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गोविंद नगर स्त्री सत्संग सभा नौजवान एवं सेवादारों ने लंगर एवं पूरी व्यवस्था देखी इस कार्यक्रम में दुर्गापुर रानीगंज जमुरिया गायघाटा उखड़ा बहुला बर्नपुर चिनाकुरी ध्रुव डांगगाल बराकर बर्नपुर सिख संगत
श्रीपुर निघा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यगण पहुंचे थे, छिन्दा सिंह राजू सिंह रंजीत सिंह पाल सिंह बलविंदर सिंह अजमेर सिंह के साथ अन्य सदस्यों ने लंगर की व्यवस्था देखरेख में सहयोग किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *