ASANSOL

Asansol कोर्ट में 25 तक अधिवक्ताओं का सीज वर्क

बंगाल मिरर,  एस सिंह, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) भीषण गर्मी के कारण राज्य सरकार द्वारा स्कूलों में आकस्मिक अवकाश की घोषणा के बाद अब पश्चिम बर्द्धमान जिला बार एसोसिएशन की ओर से अधिवक्ताओं के सीजवर्क ( हड़ताल ) का ऐलान किया गया है। मंगलवार को बार एसोसिएशन की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बार एसोसिएशन के सचिव बाणी कुमार मंडल ने जिला जज को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि अत्यधिक गर्मी के कारण सभी परेशान है। इस परिस्थिति को देखते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि अधिवक्ता 19 से 25 अप्रैल तक किसी भी कोर्ट में उपस्थित नहीं होंगे। यह निर्णय कामर्शियल कोर्ट और उपभोक्ता न्यायालय में भी लागू होगा।

Leave a Reply