गौ तस्करी में भाजपा विधायक पुत्र की भूमिका की हो जांच, सीपी से मिलेगा तृणमूल का नेतृत्व
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के राहा लेन इलाके में बने टीएमसी पार्टी कार्यालय में आज पश्चिम बर्दवान तृणमूल कांग्रेस के तरफ से एक संवाददाता सम्मेलन किया गया इस मौके पर यहां पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती मंत्री मलय घटक, प्रदेश सचिव वी शिवदासन उर्फ दासु , पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस चेयरमैन उज्जवल चटर्जी मेयर विधान उपाध्याय पत्रकारों से मुखातिब हुए नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कुल्टी के भाजपा विधायक डॉ अजय पोद्दार और उनके बेटे केशव पोद्दार को लेकर जो ऑडियो वायरल हुआ है उस ऑडियो को लेकर पत्रकारों के सामने अपनी बातें रखी है ।




उन्होंने कहा कि जो ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें भाजपा के ही दो पदाधिकारी विभाष सिंह और कंचन सिन्हा बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं उनके वार्तालाप से यह स्पष्ट है कि डॉ अजय पोद्दार के बेटे केशव पोद्दार गौ तस्करी में संलिप्त है और इसका पैसा कुलटी के विधायक तक भी पहुंचता है उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए वही मलय घटक ने कहा कि जो आरोप भाजपा के विधायक और उनके बेटे पर लग रहे हैं और टीएमसी द्वारा नहीं लगाया जा रहा बल्कि भाजपा के ही पदाधिकारियों द्वारा लगाए जा रहे हैं ।
उन्होंने भी इसकी जांच की मांग की जब पत्रकारों से यह पूछा गया कि किस एजेंसी द्वारा यह जांच की जानी चाहिए तो मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि जो एजेंसी आज पूरे बंगाल में जांच कर रहे हैं वही एजेंसिया करें लेकिन सच्चाई की तह तक पहुंचे नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि सोमवार को टीएमसी विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त से मिलेगा और इस मामले की निष्पक्ष तथा सघन जांच करवाने की मांग करेगा।
वहीं दूसरी ओर र कल ही भाजपा की ओर से इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया था और इन आरोपों को निराधार बताया गया था।
- সালানপুরের স্কুল পড়ুয়া নাসিক থেকে উদ্ধার, পরিবারকে ফেরালো পুলিশ
- Asansol : अपहरण का नाटक रचनेवाली छात्रा नासिक से लाई गई
- Facebook पर Agnimitra Pal पर आपत्तिजनक टिप्पणी,भड़के कार्यकर्ता
- आसनसोल में 1 लाख रेडी-टू-ड्रिंक ओआरएस पैक वितरण
- दुर्गापुर सीमेंट फैक्ट्री में भूख हड़ताल को एनएफआईटीयू का समर्थन, 800 मज़दूर शामिल