ASANSOL

शिल्पांचल में धूमधाम से मनाई गई ईद

बंगाल मिरर, आसनसोल : आज पूरे देश के साथ-साथ आसनसोल शिल्पांचल में भी खुशियों की ईद मनाई गई हर साल की तरह इस साल भी है आसनसोल के मुर्गा सोल इलाके में स्थित ईदगाह में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और उन्होंने ईद की नमाज अदा की सुबह से ही ईदगाह परिसर में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा था जो पूरी श्रद्धा के साथ ईद की नमाज अदा कर रहे थे इस मौके पर यहां एक ईद मिलन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जहां आसनसोल उत्तर के विधायक और राज्य के कानून तथा श्रम मंत्री मलय घटक, पूर्व एमआईसी हाजी अब्दुल जलील, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी डिप्टी मेयर वसीम उल हक बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, राजेश तिवारी, डा जीशान इलाही सहित तमाम खास ओ आम मौजूद थे ।

मलय घटक ने अपने वक्तव्य में सबसे पहले सभी को ईद की मुबारकबाद दी उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल और खासकर आसनसोल एक ऐसी जगह है जहां पर सभी धर्मों के लोग मिलजुलकर रहते हैं और हर धर्म के त्योहार को मिलजुल कर मनाते हैं उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में हम सब संविधान की रक्षा के लिए कटिबद्ध हैं वह संविधान जिसमें सभी को समान अधिकार प्रदान किया है इस दौरान छोटे-छोटे बच्चे भी यहां पर मौजूद थे और उन्होंने भी अपने मासूम अंदाज में सभी को ईद की मुबारकबाद दी।

कोई मंत्री मलय घटक ने रेलपार के विभिन्न इलाकों का दौरा कर लोगों से मुलाकात की और ईद की मुबारकबाद दी वार्ड 25 में ईद मिलन में भी शामिल हुए मौके पर मोहम्मद इश्तियाक अख्तर, अर्श खान, इमरान खान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply