ASANSOL

मारवाड़ी युवा मंच अनंता शाखा ने मोबाइल प्याऊ की शुरुआत की

बंगाल मिरर, आसनसोल : मारवाड़ी युवा मंच अनंता शाखा ने राष्ट्रीय प्रकल्प अमृतधारा के तहत इस भीषण गर्मी में लोगों को प्यास से निजात दिलाने के लिए एक अस्थाई मोबाइल प्याऊ की शुरुआत की। जिसके तहत राहगीरों को घूम घूम कर स्वच्छ और शीतल जल आगामी ३१ दिनो तक पिलाया जाएंगा । साथ ही एक मोबाइल डस्टबिन भी लगाया गया है।जिससे लोग पानी पीकर ग्लास को इधर उधर न फेके।

इस मोबाइल प्याऊ की शुरुआत 23 अप्रैल से आसनसोल स्थित महावीर स्थान मंदिर से की गई। इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल अनंता शाखा की रश्मि केडिया – अध्यक्ष
सुनीता अग्रवाल-सचिव, सपना पंसारी – कोषाध्यक्ष, शारदा अग्रवाल -अमृतधाता संयोजक मौजूद थी।

Leave a Reply