ISP टाउन कार्यालय पर टीएमसी का प्रदर्शन
विधायक एक दुकान के मुद्दे को लेकर राजनीति कर रही है : अशोक रुद्र
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : दुकान आवंटित किये जाने को लेकर तृणमूल ब्लाक अध्यक्ष अनूप माझी व पार्षद अशोक रुद्र के नेतृत्व में दर्जनों तृणमूल कर्मियों ने सोमवार को आइएसपी के टाउन विभाग कार्यालय समक्ष जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आक्रोशित दर्जनों तृणमूल कर्मियों ने टाउन विभाग कार्यालय में घुसने का प्रयास किया, लेकिन वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने गेट बंद कर दिया। इसके बाद तृणमूल कर्मी गेट को धक्का देकर अंदर घुस गए और नारेबाजी करने लगे। जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इस दौरान वहां मौजूद एसीपी प्रतीक राय, सीआइ शिवनाथ पाल और थाना प्रभारी प्रसेनजीत राय ने आक्रोशित तृणमूल कर्मियों को शांत कराया। जिसके बाद अनूप माझी, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद अशोक रुद्र, गुरमीत सिंह, कहंकशा रियाज सहित कई पार्षदों ने सीजीएम टाउन के साथ बैठक की।
बैठक में पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। सीजीएम से मुलाकात के बाद पार्षद अशोक रुद्र ने बताया कि विवादित जगह पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करा दिया जाये। साथ ही जिसे जगह को आवंटित किया गया था और जो पहले से उस जगह पर दावा कर रहे हैं। दोनों को स्टेशन बाजार में ही दूसरा जगह आवंटित कर दिया जाये। जगह को लेकर बेवजह राजनीति हो रही है। आइएसपी प्रबंधन इसके बाद कभी भी जगह या आवंटित की जाती है तो स्थानीय जनप्रतिनिधि से विचार- विमर्श कर ले। उन्होंने कहा यह बहुत दुख का विषय है कि स्थानीय विधायक एक दुकान के मुद्दे को लेकर राजनीति कर रही है। बाजार के दुकानदारों को लाइसेंस नहीं दिया जा रहा है। साथ ही दुकानदारों का लाइसेंस रिन्यु नहीं किया जा रहा है। वहीं तृणमूल ब्लाक अध्यक्ष अनूप माझी ने मामूली विवाद को सुलझाने के बजाय विवाद को और बढ़ाने का आरोप लगाते हुए भाजपा विधायक की कड़ी आलोचना की।