ASANSOL

2000 की खरीदारी पर लकी ड्रॉ में जीता विदेश टूर का पैकेज

बंगाल मिरर, आसनसोल :आसनसोल बाजार के गोराई मार्केट स्थित एम.के कलेक्सन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ईद की बाज़ार में 2 हज़ार की खरीदारी पर ग्राहकों को लकी कूपन दिया गया था। उस लकी ड्रॉ का आयोजन सोमवार शाम एम.के कलेक्सन के शोरूम में ही हुआ। जहां लकी ड्रॉ पुरस्कार विदेश ट्रिप के तोर पर बैंकॉक ट्रिप का पैकेज था। जिसे आसनसोल रेलपार के ईमरान खान का नाम आया। उसके बाद एम.के कलेक्सन के बेस्ट सेल्समैन को गेंगटक ट्रिप की पुरस्कार एम.के कलेक्सन के ओनर की ओर से दिया गया।

एम.के कलेक्सन, 7 भाइ मिल कर ये कपड़े की शोरूम चलाते हैं, उसमे से एक भाई मोहम्मद अनीश ने बताया की हमारे यहाँ गराहकों की जुड़ने का मूल उदेश्य है हम भाइयों और हमारे सेल्समैन द्वारा गृहाको के प्रति अच्छी वेहवार एवं उचित मूल्य में भारत के सभी कोने से लाये हुए ब्रांडेड कपड़े देना। यही कारण है की ग्राहक हमारे शोरूम बेजिझक आते हैं, और खरीदारी कर मुस्कुराते हुए जाते हैं। तो वही बैंककों ट्रिप विजेता ईमरान खान कहा की पिछले कई वर्षो से इस शोरूम से खरीदारी कर रहा हु कम बजट में अच्छी कपड़े मिलते हैं, और ये पुरुस्कार मिल कर हमे बहुत खुशी मिल रही हैं।

Leave a Reply