ASANSOL

Asansol : रक्त की कमी दूर करने को आगे आए मीडिया कर्मी, डीएम, सीपी, मेयर उपस्थित हुए

प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर पश्चिम बर्दवान जिला प्रेस क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल शिल्पांचल में रक्त की काफी कमी देखी जा रही है आसनसोल जिला ब्लड बैंक में रक्त की काफी कमी देखी जा रही है जिस वजह से शिल्पांचल में मरीजों को काफी परेशानी हो रही है इसी समस्या को देखते हुए पश्चिम बर्दवान जिला प्रेस क्लब की तरफ से द्वारा प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर आज एक अनोखी पहल की गई इस संगठन से जुड़े सभी पत्रकारों ने आज आसनसोल के रविंद्र भवन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया इस रक्तदान शिविर में पश्चिम बर्दवान जिला प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों ने रक्तदान किया।शिविर का उद्घाटन पुलिस कमिश्नर सुधीर कुमार नीलकांतम ने किया ।इस मौके पर यहां आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस अरुण प्रसाद आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी विशिष्ट उद्योगपति और समाजसेवी हरि नारायण अग्रवाल, विजय शर्मा, अंगिकार फाउंडेशन के कर्णधार सौभिक आसनसोल जिला अस्पताल ब्लड बैंक के प्रभारी संजीत चटर्जी, आई एनटीटीयूसी नेता राजू अहलुवालिया और आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक से जुड़े कर्मचारी गण उपस्थित थे ।

यहां पर पश्चिम बर्दवान जिला प्रेस क्लब के पत्रकारों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया । पत्रकारों ने आज अपने सामाजिक दायित्व का पालन करते हुए रक्तदान किया इस संदर्भ में वरिष्ठ पत्रकार कौशिक गांताईत ने कहा कि इन दिनों आसनसोल शिल्पांचल में रक्त की भारी कमी देखी जा रही है जिस वजह से थैलेसीमिया सहित विभिन्न रोगों के मरीजों और सड़क हादसों के शिकार लोगों को काफी परेशानी हो रही है इसी को देखते हुए आज पश्चिम बर्दवान जिला प्रेस क्लब की तरफ से इस शिविर का आयोजन किया गया है

उन्होंने बताया कि शिविर से 50 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है उन्होंने कहा कि पत्रकार न सिर्फ समाज का आईना है बल्कि इस तरह के सामाजिक दायित्वों का पालन करना भी पत्रकार की जिम्मेदारी है और आज शिल्पांचल के पत्रकार अपनी इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए आगे आए हैं उन्होंने अन्य संगठनों से भी इस संकट काल में इस तरह के शिविरों के आयोजन का आग्रह किया ।

Leave a Reply