ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

EB का छापा, फर्जी ब्रांड का नमक जब्त

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के ईवी विभाग ने एक औचक अभियान में बाजार में नकली ब्रांड से बेचे जाने वाले लगभग 6,000 किलो नमक को जब्त किया है।”
घटना के सूत्र के अनुसार टाटा साल्ट कंपनी को जानकारी थी कि जमुरिया में कोई दुकानदार टाटा कंपनी का लेबल लगा कर बाजार में नमक बेच रहा है तो टाटा साल्ट कंपनी की तरफ से मार्केटिंग देखने या करने वाले पता लगा रहे थे कि कौन अवैध रूप से नमक बेच रहा है. इस नमक को टाटा कंपनी के लेबल से बाजार में बेचना टाटा नमक कंपनी की मार्केटिंग के लिए जिम्मेदार लोगों में इस टाटा नमक को अवैध रूप से बनाने के लिए जमूरिया के लक्ष्मी भंडार में नाम पाया गया ।

टाटा साल्ट कंपनी आसनसोल दुर्गापुर पुलिस से कमिश्नरेट के ईबी यानी इंस्पेक्टर बिस्वजीत मंडल, एसआई उज्जवल दत्ता, एसआई तेजारत हुसैन खान और जमुरिया पुलिस ने जमुरिया बाजार में लक्ष्मी भंडार पर छापा मारा और लक्ष्मी भंडार के मालिक को हिरासत में लिया अवैध बिक्री के लिए लगभग 6000 किलोग्राम टाटा नमक जब्त किया

Leave a Reply