सामाजिक संस्था एक छोटी सी पहल ने की राहगीरों की सेवा

बंगाल मिरर, आसनसोल: एक छोटी सी पहल सामाजिक संस्था विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भीषण गर्मी में चौराहे पर जहां भीड़भाड़ हो वहां शरबत चना बताशा का वितरण किया। संस्था के अध्यक्ष एवं संस्थापक मनोज कुशवाहा के देखरेख में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इनके साथ उदयभान चौबे संतोष भगत अमर महतो दिनेश प्रसाद पंकज चौरसिया चंदन सिंह पवन गुटगुटिया असीम सरकार राम नाथ तिवारी आदि उपस्थित थे। यह सेवा बारिक मैदान बर्नपुर में किया गया। इसके पहले त्रिवेणी मोड एवं चित्रा मोड में किया गया था।

आज फिर एक बार भीषण गर्मी और तपती धूप में “”एक छोटी सी पहल”” सामाजिक संस्था द्वारा राहगीरों को सर्बत ,चना और बतासा वितरण किया गया। बर्णपुर टाउन पुजा विवेकानंद सारनी के निकट लगभग 3500 राहगीरों ने तपती धूप में सर्बत चना और बतासा द्वारा अपनी आत्मा को तृप्त किया।आज संस्था से जुड़े लगभग 60 सदस्यों ने इस पावन कार्य में सहयोग दिया।

riju advt

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *