ASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP की पहल ई-कार्ट द्वारा घर–घर से रोज कचरा लिया जाएगा

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर:( SAIL ISP NEWS) आई॰एस॰पी॰ के नगर सेवा विभाग के अधीन पब्लिक हैल्थ डिपार्टमेंट ने नगर में हो रहे कचरे को प्रबंधन के लिए एक और पहल किया है। इस नयी पहल के तहत ई-कार्ट (इलेक्ट्रिक) वाहन का उपयोग कर घर–घर से कचरे को रोज जमा करके उसे व्यवस्थित तरीके से निपटाने की शुरुआत हुई है |
आज 10.05.23 ऐसे ही एक ई-कार्ट (इलेक्ट्रिक) वाहन को कार्यपालक निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) पवन कुमार ने टनेल गेट के पास नगर सेवा प्रमुख बिनोद कुमार तथा अन्य अधिकारियों व कर्मियों के समक्ष फ़्लेग ऑफ करके इस नेक कार्य का परीक्षण के तौर पर शुरुआत किया |


कार्यपालक निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) पवन कुमार ने कहा कि परीक्षण के तौर पर शुरू हुआ यह पहल हरित पर्यावरण की ओर एक कदम है।
नगर सेवा विभाग के मुख्य महा प्रबन्धक बिनोद कुमार ने कहा कि इससे हमारे टाउनशिप के कचरे को कम से कम मानवीय हस्तक्षेप के बाबजूद सुचारु तरीके से निपटाया जा सकेगा |


महाप्रबंधक नगर सेवा राजीव कुमार सिंह ने बताया कि अगर ये पहल सफल हुआ तो हम इसे पूरे टाउनशिप में लागू करके विभाग की दक्षता और नगर कि सुंदरता में वृद्धि लाएँगे |
पब्लिक हैल्थ विभाग के प्रमुख राकेश रोशन ने आई॰एस॰पी॰ टाउनशिप के सभी घरों से अपील किया है कि ई-कार्ट द्वारा कचरा लेने वालों को कचरा (सूखा कचरा और गीला कचरा) अलग अलग करके दें।

Leave a Reply