ASANSOL

India International School के विद्यार्थियों ने सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के कल्याणपुर स्थित इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। इस वर्ष दसवीं की परीक्षा में स्कूल से कुल विद्यार्थी 164 शामिल हुए थे। जिनमें 90 प्रतिशत से अधिक अंक 19 विद्यार्थियों ने लाया। वहीं 46 प्रतिशत विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी लाकर बेहत्तर प्रदर्शन किया। स्कूल के निदेशक एके शर्मा व प्राचार्या शर्मिष्ठा चंदा पाल स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

स्कूल के निदेशक एके शर्मा व प्राचार्या शर्मिष्ठा चंदा पाल ने बताया कि इस वर्ष भी स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। दसवीं की परीक्षा में स्कूल टापर सुजाता कुमारी 96.41 प्रतिशत अंकों के साथ रही। उसके अलावा प्रथम शर्मा 96.9 दूसरे स्थान पर, मौली सिंह 95.6 प्रतिशत तीसरे, कौस्तव डुमरेवाल 95.41, चौथे स्थान पर सुप्रतीम होता 95.2 तथा पाँचवे स्थान पर वेद भट्टाचार्या 94 प्रतिशत अंकों के साथ रहे।

Leave a Reply