ASANSOL

दिल्ली पब्लिक स्कूल आसनसोल के छात्रों का दसवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन

बंगाल मिरर, आसनसोल : 12 मई , दिन शुक्रवार को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं व बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया  गया , जिसमें छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय , अध्यापकों तथा अभिभावकों को गौरवान्वित किया l विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त कर आयुष कुमार प्रथम ,आयुष रे द्वितीय तथा रुद्रनील घोष तृतीय स्थान पर रहे l
विषयानुसार सर्वश्रेष्ठ अंक पाने वाले छात्रों  की सूची में अंग्रेजी में अनीश भौमिक, हिन्दी में रचित कुमार सॉ, गणित में आयुष रे, विज्ञान विषय में आयुष रे तथा रुद्रनील घोष सामाजिक विज्ञान में आयुष कुमार , श्रुतकीर्ति , तन्मय चटर्जी तथा कंप्यूटर में आयुष कुमार प्रतिशत  अंक पाकर सर्वोच्च स्थान पर  रहे  l
इस अवसर पर स्कूल के प्रो. वायस चेयरमैन श्री प्रतीक गोयनका जी ने अभिभावकों ,अध्यापकों तथा  बच्चों को शुभकामनाएँ दी और भविष्य में इससे भी बेहतर प्रदर्शन कने हेतु कड़ी मेहनत और लगन से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया l छात्रों ने भी आश्वासन दिलाया कि वे कड़ी मेहनत और लगन से अगली  बोर्ड परीक्षा  में इससे कहीं बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन करेंगे l
संयोजिका सुश्री दीप्ति घोष ने  सभी अध्यापकों  और स्टाफ का उनकी मेहनत और कर्तव्यनिष्ठा   के लिए आभार व्यक्त किया और अभिभावकों को भी विश्वास दिलाया कि स्कूल प्रशासन उनके साथ हर प्रकार से सहयोग करेगा और छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ सभी प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध करवाना भी उनका लक्ष्य है और इसे वे पूरी लगन और ईमानदारी से पूरा करेंगे l


दिल्ली पब्लिक स्कूल आसनसोल के अभय कुमार सिंह ने मारी बाजी



दिल्ली पब्लिक स्कूल आसनसोल के छात्रों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखते हुए इस बार भी बारहवीं सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षाओं में शानदार परीक्षा परिणाम देकर अपनी योग्यता का परिचय दिया l ध्यातव्य है कि सत्र 2022-23 का बारहवीं का परीक्षा परिणाम बोर्ड द्वारा 12 मई को घोषित किया गया l
विज्ञान संकाय के अभय कुमार सिंह ने विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया , दूसरे स्थान पर रही विज्ञान संकाय की ही पियासी घोष तथा कला संकाय की अनन्या साईं तृतीय स्थान पर रही l
विज्ञान संकाय में अभय कुमार सिंह , वाणिज्य में उज्ज्वल कुमार रॉय तथा कला संकाय में अनन्या साईं ने सर्वोत्कृष्ट अंक प्राप्त किए l
विषयानुसार सर्वश्रेष्ठ अंक पाने वाले छात्रों की सूची में अंग्रेजी में पियासी घोष (97) ,हिन्दी में अनन्त शर्मा (84) , गणित में अभय कुमार सिंह (85), रसायन शास्त्र में पियासी घोष व अभय कुमार सिंह (95) , भौतिकी में अभय कुमार सिंह (94) , जीव विज्ञान में पियासी घोष (93) , भूगोल में अनन्या साईं (95) , इतिहास में बिबास्वान मुखर्जी (78) , अकाउंटेन्सी में अमृत राज (82) , अर्थशास्त्र में अनन्या साईं व उज्ज्वल कुमार रॉय (82) , राजनीति शास्त्र में अनन्या साईं (95),फ़िजिकल एडुकेशन में अनन्या साईं व अनन्यो चक्रवर्ती (99),कंप्यूटर साईस में अभय कुमार सिंह (93), पेंटिंग में श्राबोस्ती (87) तथा एप्लाइड़ मैथ में चिराग डोकानिया (51) प्रतिशत अंक पाकर अग्रणी रहे l
इस अवसर पर स्कूल के प्रो. वायस चेयरमैन श्री प्रतीक गोयनका ने सभी बच्चों को शुभकामनाएँ दी और भविष्य में कड़ी मेहनत और लगन से ऊँचाइयाँ छूने को प्रोत्साहित किया l छात्रों ने भी भविष्य में इससे बेहतर परिणाम लाने का आश्वासन दिया l
संयोजिका सुश्री दीप्ति घोष ने सभी अध्यापकों और स्टाफ का उनकी मेहनत और कर्तव्यपरायणता के लिए आभार व्यक्त किया और अभिभावकों तथा छात्रों को उनकी उपलब्धि हेतु शुभकामनाएँ दी l

Leave a Reply