Bihar-Up-Jharkhand

Ranchi – Katihar Summer Special Train

आसनसोल मंडल के अधिकार क्षेत्र में जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन और बराकर स्टेशनों पर रुकेगी

बंगाल मिरर, आसनसोल, 12 मई, 2023:    यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए कटिहार एवं रांची के बीच एक 05761/05762 कटिहार-रांची-कटिहार समर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 07 फेरे चलायी जाएगी ।  05762 कटिहार-रांची समर स्पेशल दिनांक 18.05.2023 और 29.06.2023(07 ट्रिप) के बीच प्रत्येक गुरुवार को कटिहार से 14:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03:40 बजे रांची पहुंचेगी। जसीडीह में इस ट्रेन का प्रस्थान समय उसी दिन 20.12 बजे होगा। 

05671 रांची-कटिहार समर स्पेशल दिनांक 19.05.2023 से 30.06.2023 (07 ट्रिप) के बीच प्रत्येक शुक्रवार को रांची से 05:30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 20:00 बजे कटिहार पहुंचेगी। । जसीडीह में इस ट्रेन का प्रस्थान समय उसी दिन 12.42 बजे होगा।  यह ट्रेन आसनसोल मंडल के अधिकार क्षेत्र में जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन और बराकर स्टेशनों पर रुकेगी।   ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे।

Leave a Reply