Asansol : Karnataka में मिली जीत का कांग्रेसियों ने मनाया जश्न
बंगाल मिरर, आसनसोल :कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी जीत मिलने से आसनसोल में भी कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं में भारी खुशी देखी गई। इस खुशी का इजहार करते हुए आज आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक कांग्रेस पार्टी की तरफ से के टी रोड कांग्रेस पार्टी कार्यालय से एक विशाल विजय जुलूस निकाला गया। बैंड बाजा के साथ यह जुलूस निकला । यह जुलूस सफी मोड़ पर स्थित बोरो कार्यालय तक गया । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। इस मौके पर कांग्रेस पार्षद गुलाम सरवर एस एम मुस्तफा मोहम्मद राजु मास्टर समी खान कांग्रेस युवा अध्यक्ष सौविक मुखर्जी फिरोज खान गौरव राय दीपक गुप्ता अहमद खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।




दूसरी ओर आसनसोल में हटन रोड पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से जश्न मनाया गया विजय जुलूस निकाला गया इस मौके पर यहां कांग्रेस नेता शहालम प्रसनजीत पुईतुंडि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक अनुपस्थित थे इस मौके पर प्रसनजीत पुईतुंडि ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने यह दिखा दिया है कि अब भारत में भाजपा के फूट डालो राज करो की नीति नहीं चलेगी धर्म के नाम पर लोगों को बांट कर भाजपा जो कामयाबी हासिल करती आ रही थी कर्नाटक की जनता ने दिखा दिया कि अब लोगों को यह बात समझ में आ गई है और आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में भी पूरे देश की जनता भाजपा को इसी तरह से निकालेगी।