ASANSOLWest Bengal

गुरु नानक स्कूल में रोटरी ने लगाए 30 पौधे

बंगाल मिरर, आसनसोल : रोटरी क्लब आफ आसनसोल की ओर से शनिवार को इस्माइल स्थित गुरुनानक मिशन हाई स्कूल परिसर में पौैधारोपण किया गया। यहां कुल 30 पौधे लगाये गये। मौके पर क्लब के अध्यक्ष अमित घोष, सचिव अभिषेक डोकानिया, सहायक जिलापाल मंदीप सिंह, डा. बीपी मोहंती, विश्वजीत बोस, राज भगत, जतिंदर सिंह, रूचिका डोकानिया, स्कूल के शिक्षक प्रभारी सियाराम सिंह, महीपाल सिंह, जगजीत सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply