ASANSOL

GST विवाद समाधान के लिए चैंबर में सेमिनार

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल चैंबर आफ कामर्स के सभागार में कल जीएसटी विवादों के निपटारे को लेकर जीएसटी डिपार्टमेंट और चैंबर द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। इस में जीएसटी के सारे अधिकारी एवं आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ एक बैठक हुई। 

चैंबर सचिव शंभूनाथ झा ने कहा कि  बैठक बहुत ही सफल रहा। जीएसटी से संबंधित जितने भी सुविधा असुविधा है उसके विषय में जीएसटी के तमाम अधिकारियों ने हमारे सदस्यों को  सूचना और जानकारी दी और उन्हें आश्वासन दिया कि अगर किसी तरह की आप लोगों को कोई भी असुविधा हो। आप लोग  जीएसटी ऑफिस आए अपना परिचय आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के तरफ से दे आपका जो भी समस्या होगा निवारण हो सकेगा, वह अवश्य किया जाएगा।

 इस दौरान  जीएसटी के दिलीप दास, असीम विश्वास, विधू भूषण हीरा, सुबीर घोष, विप्लव राय, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सीनियर उपाध्यक्ष निरंजन अग्रवाल जी सचिव शंभूनाथ झा सलाहकार नरेश। करवाल अटैक के चेयरमैन श्री राजू अग्रवाल, सत्यनारायण दारूका, विनोद केडिया, अमर प्रसाद, राकेश बंसल।

Leave a Reply