DURGAPURPANDESWAR-ANDAL

Jitendra Tiwari : अभिषेक नेता नहीं सेरेलेक बेबी

बंगाल मिरर, दुर्गापुर : पांडवेश्वर के पूर्व विधायक भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में अपने धुआंधार कार्यक्रम को लेकर पहुंचे।  पहले अंडाल स्थित भाजपा कार्यालय में पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है इसके बाद वह इच्छापुर में पहुंचे वहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की दोपहर में बसिया गांव पहुंचे वहां नर नारायण सेवा में शामिल हुए।  इसके बाद  उखड़ा बाजार में क्लब सदस्यों के साथ बैठक की। मांगलिक भवन दुर्गापुर में दुर्गापुर हिंदी भाषी संगठन की बैठक में शामिल है।

इस दौरान शुक्रवार को अंडाल में आयोजित रक्तदान शिविर में आए भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने उस टिप्पणि पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ” पश्चिम बंगाल के कोई नेता यह बात कहता तो सहमत होता, लेकिन अभिषेक बनर्जी नेता नहीं हैं।” अभिषेक उनके लिए एक सेरेलैक बेबी है।    उल्लेखनीय है कि पश्चिम बर्दवान (Paschim Bardhaman) जिले के पांडवेश्वर के लाउदोहा में एक जनसभा में जितेंद्र तिवारी (Jitendra Tiwari) का नाम लिए बिना अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने कहा था कि “पांडवेश्वर के पूर्व विधायक सबसे बड़े कोयला चोर हैं और बीजेपी (BJP) ने उस कोयला चोर को अपनी पार्टी में ले लिया है। ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *