ASANSOL

Asansol : डिजिटल परीक्षा केन्द्र हटाने की मांग पर शारदापल्ली के नागरिकों का प्रदर्शन

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) आसनसोल शहर के रिहायशी इलाके अशोक नगर शारदापल्ली स्थित डिजिटल परीक्षा केंद्र के समक्ष वार्ड संख्या 53 के पार्षद तपन बनर्जी और वार्ड 54 के पार्षद दिलीप बराल के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। नागरिकों ने कहा कि यहां विभिन्न परीक्षायें आयोजित होती है। जहां हजारों की संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए आते हैं। लेकिन देखा जाता है कि परीक्षार्थियों के लिए बैठने की कोई जगह न होने के कारण वह लोग स्थानीय लोगों के दरवाजे के सामने या आवासीय परिसर में आकर बैठ जाते हैं। वह लोग गंदगी फैलाते हैं।

इस तरह से आवासीय इलाके में कैसे व्यवसायिक इस्तेमाल के लिए केन्द्र को अनुमति दी गई है। वह लोग लंबे समय से परेशानी झेल रहे हैं। वहीं नागरिकों के विरोध पर परीक्षा केन्द्र लोगों ने कहा कि वह लोग पहले यहां प्रत्येक महीने प्रतिमाह देते थे। पार्षदों ने पूछा किया क्या उनलोगों में से किसी को दिया है, तो उनलोगों ने कहा कि नहीं उनलोगों से पहले जो भी यहां पार्षद थे। उन्हें रुपये दिये जाते थे। लोगों ने कहा कि यहां परेशानी बढ़ती जा रही है। इस केन्द्र को यहां से हटाकर अन्यत्र ले जाया जाये। इस दौरान शारदापल्ली नागरिक समिति के अध्यक्ष बिजय शर्मा, सचिव अभिजीत चंद्रा, सुदीप्त मंडल, राजा बागची आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *