मोनोजित बने बुदबुद थाना, मैनुल रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा सब इंस्पेक्टर, एएसआई समेत 11 पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है। मैनुल हक को बुदबुद थाना से हटाकर रूपनारायणपुर फांड़ी का प्रभारी बनाया गया है। वहीं रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी मोनोजित धारा को बुदबुद थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। तापस कुमार मंडल को जामुड़िया थाना से डीडी में भेज दिया गया। सुबीर चंद्र सेन को कंट्रोल रूम से पीओडब्लूसी सेल में भेजा गया।




बराकर फांड़ी के दो एएएसआई को लाइन हाजिर किया गया है। एएसआई हरितारण घोष तथा जयदेब धीवर को लाइन हाजिर कर दिया गया है। संजय देबनाथ को पुलिस लाइन से दुर्गापुर टीजी में भेजा गया है। देबदुलाल माजी को लाइन से डीडी में भेजा गया है वहीं डीडी से जितेन्द्र नाथ देवासी तथा सब्यसाची बनर्जी को बराकर पीपी में भेजा गया है।
- जामुड़िया के गौरव ज्वेलर्स ने मनाया 100 साल पूरे होने का जश्न, ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर
- डंपर की राख से प्रदूषण, विरोध प्रदर्शन कर रोड जाम
- SAIL ISP : BMS ने कर्मचारियों के लिए PME शुरू करने की मांग की
- কাজী নজরুল বিমানবন্দরে মিস ফায়ার কার্তুজ সহ এক গ্রেপ্তার
- Andal Airport पर धनबाद निवासी गिरफ्तार, मिस फायर कारतूस बरामद