ASANSOL

आर्य कन्या विद्यालय की छात्राओं का उच्च माध्यमिक में शानदार प्रदर्शन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आर्य समाज संचालित आर्य कन्या विद्यालय की छात्राओं ने माध्यमिक के बाद उच्च माध्यमिक में अच्छा प्रदर्शन किया। स्कूल की प्रधानाध्यापिक उर्मिला ठाकुर ने बताया कि स्कूल से इस वर्ष कुल 183 छात्राओं ने तीनों संकाय में परीक्षा दी थी। जिसमें से 171 सफल हुई। 17 को स्टार अंक, 51 प्रथम श्रेणी तथा 96 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई।

विज्ञान की तनुश्री यादव 445 अंकों के साथ स्कूल टापर रहीं। वहीं कला संकाय की मुस्कान कुमारी महतो 428 तथा मनीषा पासवान 424 अंकों के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि विज्ञान में 27 में 21, वाणिज्य में 56 में 51 तथा कला संकाय में 99 छात्रायें सफल हुई।

Leave a Reply