ASANSOLKULTI-BARAKAR

गुदड़ी के लाल : पिता करते हैं कपड़ों की फेरी, बेटा बना जिला टॉपर

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक परीक्षा का परिणाम बुधवार की सुबह 10 बजे घोषित किया गया। पश्चिम बर्दवान जिला में बराकर आदर्श विद्यालय उच्च माध्यमिक स्कूल के छात्र देविंद्र कुमार साव ने जिला में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही हिंदी माध्यम में देखा जाए तो वह जिले का टॉपर है बराकर आदर्श विद्यालय स्कूल के शिक्षकों के द्वारा देविंद्र कुमार साव को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। देवेंद्र ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मन में दृढ़ निश्चय हो तो लक्ष्य प्राप्त करने में कोई भी मुश्किल बाधा नहीं दे सकती है

इस दौरान देविंद्र को परिवार एवं दोस्तों के द्वारा मिठाईयां खिला कर शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी है। ज्ञातव्य हो कि देवेंद्र कुमार साव के पिता अरविंद कुमार साव कपड़ों की फेरी कर अपने घर का भरण पोषण करते हैं। देवेंद्र कुमार साव ने अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि यूपीएसी की पढ़ाई कर उच्च स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता का नाम रौशन करना चाहता हूं।

Leave a Reply