ASANSOL

गुरमत समर कैंप का समापन

बंगाल मिरर, आसनसोल  : आज आसनसोल के गुरुनानक नगर में आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तथा गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल की तरफ से आयोजित गुरमत समर कैंप  का समापन हुआ इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए गुरु गोविंद सिंह स्टडी सर्किल पूर्वी भारत के सचिव गुरविंदर सिंह ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी 31 मई से 4 जून तक गुरु गोविंद सिंह स्टडी सर्किल की तरफ से आसनसोल का गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का उद्देश्य सिख समाज की नई पीढ़ी को सिख धर्म के इतिहास से जोड़ने की कोशिश करना है

उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रम के दौरान सिख धर्म को लेकर क्विज प्रतियोगिता दस्तार प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में जिन बच्चों ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया उन को पुरस्कृत किया गया वहीं इन प्रतियोगिताओं में शिरकत करने वाले लगभग 350 बच्चों को को मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया । इसके साथ ही माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा में जिन बच्चों ने 85% से ज्यादा अंक हासिल किए उनको भी सम्मानित किया गया

उन्होंने बताया कि हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है इसका मकसद सिख समाज की नई पीढ़ी को सिख समाज के इतिहास के बारे में जानकारी देना है सिख धर्म के बारे में जानकारी देना है ताकि वह आगे चलकर और बेहतर ढंग से अपने समाज अपने धर्म से जुड़ सकें उन्होंने बताया कि इस मौके पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव गुरचरण सिंह गरेवाल गुरु गोविंद सिंह स्टडी सर्कल के ईस्टर्न और सेंट्रल रीजन के सरदार बलजीत सिंह सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सूरज सिंह नरवा आदि उपस्थित थे

Leave a Reply