ASANSOLधर्म-अध्यात्म

सीतामढ़ी से ब्रह्मचारी बाबा सत्संग समिति के श्री देवेन्द्र शरण ब्रह्मचारी ( मौनी बाबा ) आसनसोल के पंचगछिया स्थित आनन्देश्वर महादेव मंदिर कल पधारेंगे

बंगाल मिरर, आसनसोल: कल सुबह सीतामढ़ी से चलकर ब्रह्मचारी बाबा सत्संग समिति के श्री देवेन्द्र शरण ब्रह्मचारी ( मौनी बाबा ) आसनसोल के पंचगछिया स्थित आनन्देश्वर महादेव मंदिर पधार रहें हैं । जहां दोपहर दो बजे तक धार्मिक अनुष्ठान कर कलकत्ता स्थित आश्रम के लिए प्रस्थान कर जायेंगें। उनके आसनसोल पधारने की सुचना पाकर उनके अनुयायियों में उत्साह देखने को मिल रहा है एवं आशा व्यक्त किया जा रहा है कि अपार भक्तों का समावेश होने की सम्भावना है । यह जानकारी आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने दी।

Leave a Reply