ASANSOLKULTI-BARAKAR

17 लाख का TMT लेकर गायब ट्रक मिदनापुर से बरामद, एक गिरफ्तार

बंगाल मिरर, एस सिंह : कुल्टी थाना क्षेत्र के चौरंगी फाड़ी की पुलिस को टीएमटी बार सहित लारी फैक्ट्री से गायब होने के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। घटना 30 मई की है। कुल्टी स्थित कल्याणेश्वरी कैप्टन स्टील इंडिया लिमिटेड प्लांट से करीब 25 टन टीएमटी सरिया एक लॉरी में लोड किया जाता है। जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 17 लाख 30 हजार है। इसके बाद से लॉरी अपने गंतव्य पर पहुंचे बिना गायब हो गई। स्थिति को भांपते हुए फैक्ट्री के अधिकारियों ने कुल्टी थाने की चौरंगी चौकी में शिकायत दर्ज करायी।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तो पिछले शनिवार को पूर्वी मेदिनीपुर के नंदकुमार थाना क्षेत्र में माल का ठिकाना मिल गया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दिलीप जाना नाम के एक स्थानीय व्यक्ति के पते से लगभग पूरा टीएमटी बार बरामद कर लिया. हालांकि लॉरी और चालक का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने घटना की जांच के क्रम में दिलीप जाना नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अन्य लॉरी में सामान सहित चौरंगी चौकी लायी.उसे सोमवार को आसनसोल कोर्ट ले जाया गया. पुलिस ने घटना की पूरी जांच शुरू कर दी है बताया जा रहा है कि जांच के उद्देश्य से आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया जाएगा!

Leave a Reply