ASANSOL

रजत प्रसाद ने वार्ड 40 के सफाई कर्मियों को पानी की बोतल और बिस्कुट वितरण किया

बंगाल मिरर, आसनसोल :। ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स के प्रदेश सचिव रजत प्रसाद के नेतृत्व में मंगलवार को अनूठा सामाजिक कार्यक्रम किया गया। शिल्पांचल में लगातार पर रही भीषण कर्मी में विभिन्न सामाजिक संस्था राहगीरों को ठंडा पानी और शरबत वितरित कर रहे है। वहीं रजत प्रसाद ने वार्ड 40 के सफाई कर्मी और कूड़ा उठाने वाले कर्मियों को पानी की बोतल और बिस्कुट वितरण किया। इस संबंध में रजत प्रसाद ने कहा कि भगवान सूर्य के प्रचंड ताप, उमस से मनुष्य सहित सभी जीव जन्तु परेशान है।

वहीं उन्होंने सफाई कर्मी और कूड़ा उठाने वालों को देखा। उन्होंने सोचा की सभी लोग राहगीरों के बीच शरबत और ठंडा पानी वितरण कर रहे है। सफाई कर्मियों को कोई नहीं पूछ रहा है। तपती गर्मी में इलाके की सफाई करने के साथ घर घर जाकर कूड़ा संग्रह कर रहे है। इनलोगो को थोड़ी राहत एवं प्यास बुझाने का प्रयास किया। मौके पर संस्था के विक्की सोनार, सनातन दास, नयन दास, राजेश कुशवाहा, संजय राय सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply