ASANSOL-BURNPUR

The IISCO एम्पलाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड चुनाव 8 का पर्चा रद, एक सीट पर इंटक की निर्विरोध जीत तय

उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी

बंगाल मिरर,  एस सिंह,  बर्नपुर: TheIISCOएम्पलाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड के चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी का माहौल है 43 सीटों के लिए कुल 139 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे थे।  सभी यूनियनों की ओर से अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे। स्क्रूटनी में आठ प्रत्याशियों के पर्चे रद हो गये। वहीं एक सीट इंटक समर्थित प्रत्याशी ने निर्विरोध जीत लिया है।

TheIISCOएम्पलाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड का चुनाव इस बार 5 जुलाई को होगा उसी दिन मतगणना कर परिणाम की घोषणा की जाएगी सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया था। कुल 139 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था। इसमें से आठ के पर्चे रद हो गये।  इसके बाद विभिन्न विभागों में 5 जुलाई को मतदान होगा

गौरतलब है कि आईएसपी का सबसे बड़ा को-ऑपरेटिव है उसके सदस्यों की संख्या 4000 से अधिक है।  इस कोऑपरेटिव पर इंटक समर्थित बोर्ड का कब्जा था। निवर्तमान सचिव गोधन सिंह ने कहा कि इस बार भी यहां उनलोगों का कब्जा होगा क्योंकि वह लोग कर्मचारियों की सेवा करते हैं वह लोग लगातार बेहतर सेवा देते आए हैं उन्हें भरोसा है कि इस बार भी कर्मचारी उन लोगों को पूर्ण समर्थन देंगे। वहीं दूसरी और माना जा रहा है कि इस बार मुकाबला काफी कड़ा होगा क्योंकि इंटक के अलावा बीएमएस सीटू, HMS सभी ने अपने अपने प्रत्याशी चुनाव में दिए हैं। कुल 141 लोगों ने पर्चा लिया था लेकिन इनमें से 139 ने ही नामांकन किया है
इसके चुनाव को लेकर विलंब किया जा रहा था जिसके बाद हाईकोर्ट में मामला गया हाईकोर्ट के निर्देश के बाद हुए चुनाव घोषित किया गया है इस चुनाव में कुल 43 डेलीगेट चुने जाएंगे इसमें 37 सामान्य श्रेणी के 4 महिलाएं और 2 अनुसूचित जाति व जनजाति के हैं। इसमें से एक महिला प्रतिनिधि निर्विरोध चुनना तय हो गया है।

उम्मीदवारों की अंतिम सूची

Leave a Reply