BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

BRS चित्तरंजन में ‘फादर्स डे’ का आयोजन

बंगाल मिरर, चित्तरंजन : शनिवार को ‘बर्नपुर रिवर साइड स्कूल, चित्तरंजन’ के अलौकिक प्रांगण में ‘फादर्स डे’ का आयोजन प्राचार्या कुलजीत कौर की अगुवाई में अत्यंत उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ – साथ विशेष प्रकार के खेलों का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर के भाग लिया एवं कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

अभिभावकों ने विद्यालय के पठन-पाठन व सृजनात्मक गतिविधियों की भूरी – भूरी प्रशंसा की एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु उठाए गए कदमों की सराहना की । इस प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजित कर अभिभावकों के एकरस जीवन में जीवंतता भरने हेतु धन्यवाद दिया । अंत में सभी अभिभावकों ने प्राचार्या महोदया सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं सहकर्मियों को इस अद्भुत आयोजन के लिए धन्यवाद दिया एवं आभार प्रकट किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *