KULTI-BARAKAR

श्री श्याम एवं दादी मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

बंगाल मिरर, नियामतपुर : श्री श्याम एवं दादी मंदिर नियामतपुर धाम के प्रांगण में 20 से 26 जून तक सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन मंगलवार को प्रारंभ हुआ। वृंदावन से पधारे कथावाचा श्री राम मोहन जी महाराज के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करने के लिए शिल्पांचल के बराकर, चिरकुंडा, कुल्टी आसनसोल, रानीगंज आसपास के क्षेत्रों से भक्त पहुंच रहे है। 

कथावाचक श्री राम मोहन जी महाराज जी ने कहा कि जो व्यक्ति श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करते है उसे समस्त तीरथ धाम के बराबर का फल प्राप्त होता है जिस जगह पर भागवत कथा होती है उस जगह में सभी तीरथ धाम के बराबर उस स्थल की भूमि हो जाती है। श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को सफल बनाने मे पिंटू अग्रवाल,विशाल शर्मा, अनूप चौखानी, अंकित अग्रवाल, शिबू शर्मा सहित मंदिर कमिटी के अनेक सदस्य अहम भूमिका निभा रहे है।

Leave a Reply