RANIGANJ-JAMURIA

जामुडिया प्रातः कालीन भ्रमण दल ने नंदी स्थित खुदीराम बसु पार्क में योग दिवस मनाया

बंगाल मिरर, जामुड़िया :  आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस को जामुडिया प्रातः कालीन भ्रमण दल ने नंदी स्थित खुदीराम बसु पार्क में एक दूसरे को बधाई देकर मनाया। इस अवसर पर काफी सदस्य मौजूद थे और ये निर्णय लिया गया की ज्यादा से ज्यादा लोगों को योग के बारे में बताकर योग के लिए प्रेरित करें।

वैसे भी आजकल ज्यादातर लोग अपने शरीर के प्रति जागरूक हो रहे हैं और ” स्वास्थ्य ही सच्चा धन है” इस बात को समझ भी रहे हैं। आज के योग दिवस पर पार्क में पवन मावंडीया, अजय कुमार खैतान, संतोष सिंह, सुचित्रो बनर्जी, सतीश सिंघल, संजय अग्रवाल, आलोक गर्ग, सिद्धार्थ बनर्जी, विनीत अग्रवाल (डब्बू) एवम प्रहलाद पंडित के अलावा अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply