ASANSOL

हॉकरों पर जुल्म बंद नहीं हुआ तो घेरेंगे डीआरएम कार्यालय : राजू

बंगाल मिरर, आसनसोल : आईएनटीटीयुसी नेता राजू अहलूवालिया आज आसनसोल स्टेशन पर जीआरपी के आईसी से मिलने पंहुचे। उन्होंने आरोप लगाया कि आसनसोल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा गुंडागर्दी की जा रही है हॉकर को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने साफ कहा कि अगर आरपीएफ द्वारा हॉकरों पर अत्याचार बंद नहीं किया गया तो आने वाले समय में उनके संगठन की तरफ से बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। उनका कहना था कि आरपीएफ भाजपा की दलाली कर रही है। उनका कहना था कि यह पश्चिम बंगाल है यहां पर किसी भी गरीब के साथ अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

अहलुवालिया ने कहा कि स्टेशन में हाकर्स को सामान बेचने नहीं दिया जा रहा है। रेलवे सुरक्षा बलों का अत्याचार काफी बढ़ गया है। रेलवे सुरक्षा बल के जवान हाकर्स को हाकरी करने नहीं देते हैं। पकड़ कर भारी जुर्माना करते हैं। उनपर अत्याचार करते हैं। जिससे हाकर्स को काम करना मुश्किल हो गया है। पिछले कई माह से स्टेशन में हाकर्स सामान नहीं बेच पा रहे हैं। जिससे उनके सामने रोजी रोटी का संकट हो गया है। घर परिवार चलाना, बच्चों को पढ़ाना लिखाना मुश्किल हो गया है। पिछले तीन महीने से हाकर्स काम धंधा नहीं कर पा रहे हैं। जिससे उनके सामने रोजगार की संकट आन पड़ी है।

Leave a Reply