Asansol : सड़क हादसे में जख्मी महिला की मौत, शव के साथ प्रदर्शन
मृतका के आश्रितों को मुआवजा, दोषी पर कार्रवाई की मांग
बंगाल मिरर, आसनसोल, सौरदीप्तो सेनगुप्ता: ( Asansol Latest News In Hindi ) आसनसोल में सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने आज शाम भारी हंगामा किया। वह लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे। इसके साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। लोगों ने शव के साथ प्रदर्शन किया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आन्दोलनकारियों को शांत कराया। बताया जाता है कि कुमारपुर इलाके के रहने वाले कल्याणी बाउरी बीते सोमवार को एक सड़क हादसे का शिकार हो गई थी वह रोज की तरह लोगों के घरों में काम करने के लिए अपने घर से निकली थी लेकिन भगत सिंह मोड़ पर वह एक हादसे का शिकार हो गई बताया जा रहा है कि उनको पुलिस कर्मी के वाहन ने टक्कर मार दी थी दुर्घटना के बाद उनको आसनसोल से जांच पड़ताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी हालत बिगड़ने पर उनको दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने आज दम तोड़ दिया
इसके बाद नाराज परिजनों ने आज भगत सिंह मोड़ अवरुद्ध कर दिया इस बारे में कल्याणी बाउरी की भतीजी दिया बाउरी का कहना है कि रोज की तरह उनकी चाची लोगों के घरों में काम करने के लिए सोमवार को भी निकली थी सुबह 9:30 बजे के आसपास वह दुर्घटना का शिकार हुई उन्होंने बताया कि रोज वह लोगों के घरों में काम करके दो 2:30 बजे तक वापस आ जाती थी लेकिन उस दिन 4:00 बजने के बाद भी वह वापस नहीं आए तो उनके परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की जब भगत सिंह मोड़ पर उनकी तलाश की जा रही थी तो पता चला कि वह हादसे का शिकार हुई है दीया का कहना है कि जब उन्होंने ट्रैफिक पुलिस से पूछा तो उन्होंने कहा कि एक हादसा हुआ था और हादसे की शिकार महिला को आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जब लोग आसनसोल जिला अस्पताल आए तो देखा कि उनका कोई इलाज नहीं हो रहा है उनको बस स्लाइन लगा कर रख दिया गया है
उनका कहना था कि कल्याणी के सिर पर गंभीर चोटें आई थी लेकिन कोई इलाज नहीं किया जा रहा था हालत बिगड़ने पर उनको दुर्गापुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आज उनकी मौत हो गई दिया ने कहा के कल्याणी के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं और अपने घर में वही एक कमाने वाली थी उनकी मौत के बाद उनके बच्चे अनाथ हो गए हैं उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से स्वीकार किया गया है कि उनके एक कॉन्स्टेबल वाहन चला रही थी जिसने कल्याणी को टक्कर मारी है उन्होंने उस कांस्टेबल को सस्पेंड करने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने तथा कल्याणी के बच्चों को आर्थिक मुआवजा देने की मांग की
- पश्चिम बंगाल को रेलवे के लिए 13955 करोड़
- Madan Mitra का विस्फोटक बयान, आईपैक की वसूली से बदनामी, ममता बनर्जी बेदाग
- SAIL ISP डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन की क्विज प्रतियोगिता
- Bjp नेता के पोस्ट पर मचा बवाल, हिंदी भाषा नेताओं पर आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी किसने की ?
- मनोहरबहाल पॉलीपैक पचगछिया बनी चैंपियन